Whatsapp का एक फीचर हैं जिसका नाम WhatsApp वेब हैं इस फीचर की मदद आप व्हाट्सप्प को अपने PC पर Use कर सकते हो। तो दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं की आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल अपने PC पर कैसे कर सकते हो। (How To Use Whatsapp on PC) अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
व्हाट्सएप्प कंप्यूटर पर कैसे चलायें ?
सबसे पहले अपने PC पर क्रोम ब्राउज़र को खोलना हैं उसे बाद आपको टाइप करके सर्च करना हैं Web.whatsapp.com. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा Whatsapp Web के नाम से, अब आपको अपना स्मार्टफोन लेना हैं जिसमे पहले से Whatsapp installed हो।
Also Read:-Whatsapp Tips And Tricks
2. Scan QR Code
अब आपको अपने स्मार्टफोन से QR Code को स्कैन करना हैं, QR Code Web.whatsapp.com पर दे रखा होगा। सबसे पहले व्हाट्सप्प को खोले अपने स्मार्टफोन में उसके बाद क्लिक करना हैं
मेन्यू के ऑप्शन पर (3 बिंदु) अब आपको विकल्प मिलेगा Whatsapp Web का अब आपको सिलेक्ट करना हैं Whatsapp Web.
अब आपको अपने स्मार्टफोन से PC पर दिए गए QR Code को स्कैन करना हैं जैसे ही आप स्कैन कर लेंगे आपके PC पर Whatsapp चालू हो जायेगा।
दोस्तों आपको हमारा पोस्ट How To Use Whatsapp on PC in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Also Read-
Thanks for useful information. Keep sharing.